जिलाध्यक्ष बने नासिर मंसूरी

जिलाध्यक्ष बने नासिर मंसूरी देहरादून। मदर टेरेसा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मो. नासिर मंसूरी को सौंपी गई है। संस्था के नेशनल चेयरमैन मो. नासिर खान की ओर से भेजे पत्र में यह जानकारी दी गई। इसमें नासिर मंसूरी से संस्था की मजबूती में कार्य करने का आह्वान किया गया।